राउरकेला में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 77 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद, 3 पर केस दर्ज

राउरकेला, 06 अप्रैल 2025 — आबकारी विभाग राउरकेला ने शनिवार को अवैध शराब कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कटनी, जलदा सी ब्लॉक और रूपुटोला अंचलों में छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने कुल 77 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की, साथ ही एक स्कूटी (नंबर OD-14T-9284) को जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान कुल तीन क्लेम केस दर्ज किए गए, और तीन आरोपियों पर कोर्ट में मुकदमा चलाया गया है। आरोपियों के नाम हैं — पार्वती भूमिज, दिब्यज्योत पाडा और समीर लुगुन।
इस छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर मोहन पधान (OIC राउरकेला-द्वितीय) के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन समन्वय दिखाया। अभियान में ए.एस.आई. आकाश साहू, लक्ष्मी पांडा और अन्य स्टाफ सदस्य — सौम्य रंजन साहू, रेनू किरो, हेममंजरी विश्वा, आकाश पटेल, त्रिलोचन पाढ़ी, अमर महराना और सैम केरकेटा भी शामिल रहे।
आबकारी विभाग ने यह साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।
“अवैध शराब के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा,” — विभाग के एक अधिकारी ने बताया।





