गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बाद माओवादियों को बड़ा झटका, तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अधिकांश छत्तीसगढ़ के निवासी

कोठागुडेम (तेलंगाना)। गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बस्तर दौरे के बाद नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना के कोठागुडेम जिले में 86 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर सुरक्षा बलों के सामने मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। इनमें से अधिकतर नक्सली छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं।
आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष इन सभी माओवादियों ने हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 66 पुरुष और 20 महिला माओवादी शामिल हैं। ये सभी लंबे समय से वामपंथी उग्रवाद से जुड़े रहे हैं और विभिन्न स्तरों पर संगठनात्मक जिम्मेदारियां निभा रहे थे।
इन माओवादियों में एसीएम (Area Committee Member), पार्टी मेंबर, मिलिशिया मेंबर, कमेटी सदस्य, DAKMS/KMS सदस्य, CNM और GRD जैसे संगठनों से जुड़े लोग शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि वे अब हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं।
यह आत्मसमर्पण अभियान नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे सरकारी प्रयासों और सुरक्षा बलों की रणनीति की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गृह मंत्री के बस्तर दौरे के बाद इस आत्मसमर्पण को एक अहम राजनीतिक और सुरक्षा संकेत के रूप में देखा जा रहा है।





