छत्तीसगढ़

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध बलरामपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

तीन वर्ष से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

विशेष पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से की गई गिरफ्तारी

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 08/03/2022 को रात्रि लगभग 9:30 बजे वाड्रफनगर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान के पास लूट और डकैती का प्रयास किया गया था। इस दौरान, आरोपियों ने शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया। घटना में धारदार चाकू, देसी पिस्टल एवं अन्य हथियारों का प्रयोग किया गया था।


घटना की विवेचना के दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों, रुस्तम और सलामुद्दीन, को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से एक धारदार चाकू और देसी पिस्टल जब्त की गई थी। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।

तीन वर्षों से फरार चल रहे चार आरोपियों की गिरफ्तारी

शेष फरार आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी, किंतु वे बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देश पर अपराध समीक्षा बैठक में इस मामले की केस डायरी की समीक्षा की गई। इसके बाद विशेष पुलिस टीम का गठन कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।

दिनांक 02/04/2025 को विंढमगंज, उत्तर प्रदेश से आरोपी पुलाव उर्फ अहमद उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया, वहीं वाड्रफनगर से आरोपी राजू उर्फ सैफुल्लाह को पकड़ा गया। इन दोनों के कब्जे से एक देसी पिस्टल और घटना में प्रयुक्त सीडी डॉन मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी अहमद उर्फ राजा बाबू उर्फ पुलाव को दिनांक 03/04/2025 को माननीय जेएमएफसी न्यायालय, वाड्रफनगर में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जाएगा।

बलरामपुर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।

बलरामपुर पुलिस प्रशासन

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button