मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम धरमजयगढ़ में संपन्न 49 जोड़ी का रीति रिवाज के साथ हुआ विवाह

धरमजयगढ़ :- मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम धरमजयगढ़ में संपन्न, 49 जोड़ों का रीती-रिवाजों के साथ हुआ विवाह
धरमजयगढ़ डाइट परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम एकीकृत बाल विकास विकास परियोजना धरमजयगढ़ और कापू द्वारा 49 जोड़ों का कराया गया विवाह संपन्न।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धरमजयगढ़ में नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने पहुंचे रायगढ़ लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया, धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनराज मरकाम, तहसीलदार भोजकुमार डहरिया और उज्ज्वल पाण्डेय वही जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप, जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया, नगर अध्यक्ष अनिल सरकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत साहू v अन्य लोंग मौजूद हुए।
जहां धरमजयगढ़ परियोजना से 26 जोड़ी जिसमें 1 ईसाई समुदाय के और कापु से 23 जोड़ी जिसमें 10 जोड़ी ईसाई समुदाय के वर-वधुओं का विवाह संपन्न कराकर शासन के योजना के तहत 35 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि, 7 हजार रुपए का वर-वधू का उपहार और 8 हजार रुपए वैवाहिक खर्च करते हुए आशीर्वाद दिया गया।
जानकारी बता दे की पूरा कार्यक्रम महिला बाल विकास परियोजना के अधिकारीयों द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था अधिकारीयों द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में पूरी व्यवस्था का जायजा समय समय पर परियोजना अधिकारी पूनम मित्तल द्वारा लिया जा रहा था।
वही कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आयोजन किया गया जिसमें सारी दुल्हनें मंडप में बैठी थी वही दूल्हे और आए अतिथियों द्वारा बारात निकाल कर मंडप में प्रस्थान किया गया जिसके बाद पूरे रीती रीवाजो के साथ विवाह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विवाह संपन्न होने के बाद सभी सभी जोड़ों को आशीर्वाद के साथ उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर विदाई किया गया