
अमलीडीह तालाब के पास शनिवार देर शाम की घटना, बहन पर भी हमला
राजधानी में शनिवार देर शाम एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां कुछ युवकों ने महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। यह घटना अमलीडीह तालाब के पास हुई, जब महिला को अपने भाई पर हुए हमले की सूचना मिली और वह विवाद स्थल पर पहुंची।
महिला से बदसलूकी, चाकू से हमला करने की कोशिश
पीड़िता का आरोप है कि युवकों ने न सिर्फ उसके भाई के साथ मारपीट की, बल्कि उसे भी निशाना बनाया। आरोपियों ने महिला का कॉलर पकड़कर उसे धक्का दिया और हाथ-मुंह पर वार किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने चाकू से हमला करने की भी कोशिश की।
पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मामला, पीड़िता ने उठाए सवाल
पीड़िता का कहना है कि इस मामले में छेड़खानी, लूट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं लगाई जानी चाहिए थीं, लेकिन पुलिस ने इसे हल्की धाराओं में दर्ज किया।
भागती महिला की कार को किया क्षतिग्रस्त, आग लगाने की साजिश
हमलावरों ने महिला की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कार में आग लगाने की कोशिश की। महिला किसी तरह जान बचाकर मौके से भागी।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की अपील की है।