छत्तीसगढ़

ठेला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास के मामले मे पुलिस टीम की कार्यवाही, मामले मे 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार

🔷 पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपियों के कब्जे से ताला तोड़ने मे प्रयुकी छड़, टुटा हुआ ठेला का ताला एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया बरामद।

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रवि कुमार यादव साकिन द्वारा दिनॉक 28/02/25 को पुलिस चौकी रघुनाथपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत रात्रि करीब 00.30 बजे प्रार्थी अपने भाई रमेश यादव के साथ ग्राम दमाली से तिलक कार्यकम बाद वापस घर आ रहा था, तभी सीताराम यादव के रोड़ किनारे स्थित ठेला दुकान का ताला तोड़कर एक व्यक्ति अंदर घुसा था तथा 02 व्यक्ति बाहर मोटर सायकल में थे तथा निगरानी कर रहे थे जो प्रार्थी एवं उसके साथी कों देखकर भागने लगे जिन्हें आसपास के लोगो के सहयोग से तीनों युवकों को पकड़ लिये हैं, अगर प्रार्थी एवं उसका साथी समय पर नहीं पहुँचते व उनको नहीं पकड़ते तो निश्चित ही ठेला दुकान से तीनों सामान चोरी कर ले गये होते। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस चौकी रघुनाथपुर/थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 42/25 धारा 334(2), 62, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ विवेचना दौरान प्रार्थी, गवाहों के कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) अजय मरकाम आत्मज नरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन धनगढ़ थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म०प्र०) (02)भास्कर सिंह आत्मज जतन राम पैंकरा 19 वर्ष साकिन भेण्डरी कंवरपारा चौकी डवरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर (छ०ग०) (03) विवेक मिंज आत्मज अजीत मिंज उम्र 20 वर्ष साकिन गुजरवार स्कूलपारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर ठेला दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त छड़, ठेला का टुटा हुआ ताला, घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी/29/ए. डी./1863 बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर आर. एन. पटेल, प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती, आरक्षक राकेश एक्का, इदरीश खान, उमेश खुटिया सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button