कोटा में जेके सिंथेटिक के श्रमिकों का सातवें दिन भी धरना जारी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश लागू करने की मांग

प्रशासन से कार्रवाई और बकाया वेतन भुगतान की अपील
कोटा। जेके सिंथेटिक के तीनों कारखानों के श्रमिकों का आंदोलन सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। श्रमिक जिलाधीश कार्यालय के सामने धरना देकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने और लीज डीड में उल्लिखित शर्तों के उल्लंघन पर अराफात ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने मजदूरी, ग्रेच्युटी और अन्य बकाया राशि के शीघ्र भुगतान की भी अपील की।
धरने को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, आरएमएस आरयू प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव, श्रमिक नेता दुलीचंद बोरदा, परमाणु बिजली घर यूनियन के नेता संजय सेंगर, नरेंद्र सिंह, उमाशंकर और हबीब खान ने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया।
श्रमिकों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधीश (एडीएम) बंसल को सौंपा गया, जिसमें लीज डीड की शर्तों को लागू करने और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के पालन की मांग की गई। प्रशासन ने इस मामले को जिलाधीश कार्यालय को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
धरना प्रदर्शन में सीटू प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्र सिंह और दुलीचंद बोरदा सहित कई श्रमिक नेता मौजूद रहे।