
प्राचार्य नियुक्ति समेत बुनियादी सुविधाओं की मांग पर अड़े छात्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन
मनोहरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन और तालाबंदी जारी रही। छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बुनियादी सुविधाओं के अभाव में छात्र बेहाल
छात्रों ने कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति, शिक्षकों की बहाली, पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है। उनका कहना है कि कॉलेज में ब्लैकबोर्ड तक नहीं है, शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं, सफाई कर्मचारी नहीं हैं, और छात्र-छात्राओं को खुद अपनी कक्षाएं साफ करनी पड़ती हैं।
शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
छात्रों के आंदोलन को समर्थन देते हुए पूर्व सांसद एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उच्च शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन वार्ता के पक्ष में, छात्र अड़े
कोल्हान विश्वविद्यालय (KU) के रजिस्ट्रार परशुराम सियाल ने कहा कि डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में प्राचार्य की बहाली को लेकर छात्रों को वार्ता के लिए विश्वविद्यालय बुलाया गया है। हालांकि, अभाविप छात्र संघ ने यह कहते हुए विश्वविद्यालय जाने से इनकार कर दिया कि वार्ता कॉलेज परिसर में ही होगी।
छात्र नेता तुलसी महतो ने कहा, “हमें वार्ता के लिए अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हम कहीं नहीं जाएंगे, जिन्हें बात करनी हो, उन्हें यहीं आना होगा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।”
आज प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन
छात्र संघ ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर जल्द समाधान नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।