क़ृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले का फरार आरोपी किया गया गिरफ्तार।

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे मौक़े से 06 नग मवेशी एवं घटना मे प्रयुक्त पीकप वाहन किया गया था जप्त
मामले मे पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत भी की जा रही सख्त कार्यवाही
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 14/07/23 कों लखनपुर पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सिंगीटाना अमेरा रोड़ मे एक पीकप वाहन कीचड़ मे फसा हुआ हैं, जिसमे मवेशी बांधकर रखे गए हैं, और पीकप वाहन चालक मौक़े से पीकप वाहन कों छोड़कर फरार हो गया हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर देखा गया जो मौक़े पर पीकप क्रमांक जेएच/19/डी/3451 मे 06 नग मवेशी बांधकर रखे गए थे, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से उक्त पीकप एवं मवेशियों कों बरामद किया गया था एवं मामले मे थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 150/23 धारा छत्तीसगढ़ क़ृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (घ) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था,
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मो.नसीम अंसारी उम्र 33 वर्ष साकिन दौवनादाग़ थाना रंका जिला गढ़वा झारखण्ड का होना बताया,
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मवेशियों कों क्रूरतापूर्वक पीकप वाहन मे बांधकर बुचड़खाना झारखण्ड ले जाते समय कीचड़ मे पीकप वाहन फसने पर पीकप वाहन एवं मवेशियों कों छोड़कर मौक़े से फरार होना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, आरक्षक राकेश यादव, दशरथ राजवाड़े, श्याम सुन्दर शामिल रहे।