kambal vitran : रेलवे पोडाहाट कल्याण समिति ने ठंड से राहत के लिए जरूरतमंदों में बांटे कंबल

ठंड को देखते हुए राहत पहल
चक्रधरपुर अंचल में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए रेलवे पोडाहाट कल्याण समिति ने रविवार को ईंडकाटा गांव में kambal vitran कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान लगभग दो दर्जन जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
गरीब और वृद्ध महिलाओं को प्राथमिकता
कार्यक्रम के तहत गांव की गरीब और वृद्ध महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए kambal vitran किया गया। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर महिलाओं में प्रसन्नता देखी गई।
समिति का लक्ष्य और अभियान
समिति के सचिव जगन्नाथ बांदा ने बताया कि रेलवे पोडाहाट कल्याण समिति पिछले एक पखवाड़े से शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार kambal vitran कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सर्दी के मौसम में कुल एक हजार कंबल वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है।
कार्यक्रम में रही सक्रिय भागीदारी
kambal vitran कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नारायण महतो, राजू महतो, जगमोहन महतो, अमित कुमार स्वाईं, मनोज बानसिंह, गौरी शंकर मुखी, सूरसिंह हेंब्रम सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।





