सड़क दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

चक्रधरपुर-लोटापहाड़ मार्ग पर हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई जान
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलखंड के रंगामाटी क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत 25 वर्षीय प्वाइंटमैन मनमीत मुखी की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर के कैरेज कॉलोनी में रहने वाले मृतक के परिजन चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचे। रातभर शव को मर्चरी में रखने के बाद शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर बनी मौत की वजह
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मनमीत की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। हादसे के समय वह लोटापहाड़ की ओर जा रहे थे, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे विभाग ने परिजनों को दी सहायता राशि
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कार्मिक विभाग के शिकायत एवं कल्याण निरीक्षक मौके पर पहुंचे और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि प्रदान की। शनिवार दोपहर शव को अंतिम संस्कार के लिए जमशेदपुर ले जाया गया।
गौरतलब है कि मनमीत को एक साल पहले अनुकंपा के आधार पर रेलवे में नौकरी मिली थी। उनकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस दुर्घटना की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।





