
चक्रधरपुर: एनएच-75 कुसुकुंज स्थित अरविंद सोसायटी में श्री मां की 147वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सोसायटी की ओर से विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलन और झंडोत्तोलन से हुआ शुभारंभ
समारोह की शुरुआत सोसायटी के व्यवस्थापक रविंद्रनाथ घोष द्वारा दीप प्रज्वलन और झंडोत्तोलन के साथ की गई। इसके बाद श्री मां के मंदिर में पूजा-अर्चना, ध्यान एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने महर्षि अरविंद और श्री मां के विचारों पर डाली रोशनी
समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और महर्षि अरविंद घोष एवं श्री मां के जीवन दर्शन एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके आदर्शों को वर्तमान समाज में प्रासंगिक बताते हुए प्रेरणादायक वक्तव्य दिए।
सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों की रही विशेष उपस्थिति
इस कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव रविंद्रनाथ घोष, अध्यक्ष मंगलेश पाठक, कजरी बसु, हीरा रानी घोष, संगीता, लीना, इंदिरा, डोली, बनोश्री, सुशमिता चौधरी, रवि कुमार, शिशिर नंदी और सुखदेव चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं और सदस्यों ने श्री मां के आदर्शों को आत्मसात करने एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।