छत्तीसगढ़

सड़क घेरकर खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की सूचना

विगत दिनों सरगुजा पुलिस कों एक विडिओ प्राप्त हुआ था, जिसमे कई वाहन चालक एक के बाद एक कई चारपाहिया वाहन लगाकर सड़क कों घेरकर काफी खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक कट मारकर वाहन चला रहे थे,

जिससे आम नागरिकों कों सड़क मे चलने मे काफी परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ा, मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा उक्त विडिओ मे सड़क घेरकर खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर कट मारने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे,

इसी क्रम मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा व्हाट्सअप मे प्राप्त विडिओ के अवलोकन करने पर उक्त घटनास्थल सरगवां रोड़ थाना गांधीनगर छेत्र का होना पाया गया, सड़क मे 10-12 चार पहिया वाहन मे आरोपियों द्वारा पुरा सड़क घेरकर काफी खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना पाया गया,

वाहनों की पहचान करने पर मौक़े पर चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी/12/बीसी/0407, सीजी/15/एई/0001, सीजी/15/ईए/9100, सीजी/15/ईसी /2827, जेएच/01/डीवाय/5616, जेएच/01/डी डब्लू/3832, सीजी/15/डीवाय/8122, जेएच/01/डीजेड/0041 एवं अन्य चार पहिया वाहन दिखा, जो पता करने पर दिनांक 01/02/25 के सायं 4.00 बजे से 08.00 बजे के मध्य उक्त वाहन शंकरघाट रोड से निकलकर सरगवां की तरफ जाना पाया गया है।

वाहन चालकों द्वारा काफी खतरनाक एवं लापरवाहीपूर्वक कट मारकर वाहन चलाया जा रहा था जिससे आम राहगीरों को सड़क में चलने में काफी परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ा है। उपरोक्त आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा का पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 105/25 धारा 281 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button