भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे CM साय, छेरा पहरा रस्म अदा कर प्रदेशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद
रायपुर : राजधानी रायपुर में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकल गई है। राजधानी के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। भगवान जगन्नाथ के यात्रा में शामिल होने के लिए भक्त दूर दूर तक आए हुए हैं। वहीं प्रदेश के मुख्या सीएम साय भी भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए।
सीय विष्णुदेव साय आज शंकर नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। जिसके छेरापहरा की रस्म अदा कर प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से प्रार्थना की। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि भगवान हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि और खुशहाली की ओर अग्रसर करें।
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर हर साल रथयात्रा निकाली जाती है। यहां भगवान की रथयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में आते हैं।