
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 6 फरवरी 2025 की रात करीब 2:00 बजे मृतक ओम प्रकाश कुशवाहा पिता अंबिका कुशवाहा अंकवारीपारा कोतराही चौकी वाड्राफनगर स्थित अपने निवास में सो रहा था।
जिसे आरोपी संजय राम खैरबार 1 साल पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक घटना को मृतक के कमरे के अंदर प्रवेश कर डंडा से मृतक के सर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाया मृतक के परिजन जब तक उठते चीख सुनकर आरोपी वहां से फरार हो गया।
मृतक के परिजन गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को उपचार हेतु अंबिकापुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में प्रतापपुर के पास उसकी मृत्यु हो गई उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया।
थाना प्रतापपुर में मर्ग कायम कर मार्ग पंचनामा कार्यवाही की गई तथा प्रार्थी देवेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट पर चौकी वाड्राफनगर में अपराध क्रमांक 00/25 धारा 103(1),332(क) bns कायम कर विवेचना में लिया गया सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर रवाना होकर आरोपी संजय राम खैरबार को अभिरक्षा में लेकर चौकी वाड्राफनगर लाकर पूछताछ की गई
आरोपी अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि अपने बड़े भाई किशन राम खैरबार के साथ मिलकर घटना की रणनीति तैयार कर दिनांक घटना को दोनों मिलकर घटना को अंजाम दिए घटना में प्रयुक्त डंडा को अपने रिश्तेदार के आंगन में फेंका है तथा घटना के समय पहने लोअर और जूते को अपने घर के आंगन में स्थित पुराने बोर में डाल दिया
मेमोरेंडम कथन उपरांत आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल आकर बताए अनुसार डंडा लोअर और जूते के जपती की कार्यवाही की गई आरोपी को आजदिनांक 6 फरवरी 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसका न्यायिक रिमांड माननीय न्यायालय से 07/02/25 को प्राप्त किया गया अन्य फरार आरोपी किशन खैरवार को आज दिनांक 08/02/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है प्रकरण में विवेचना जारी है।