
राउरकेला म्युनिसिपल कालेज में स्नातक की छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए कालेज परिसर में दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कालेज में अध्ययन कर रही स्नातक छात्राओं को प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक दो पालियों में पाँच प्रशिक्षक निक्की कुमारी कुशवाहा, गायत्री साहू, तुलसी साहु, असमानी मिंज, और स्वागतिका साहु, आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे। इस शिविर के परिचालन का दायित्व कालेज के कैप्टन सत्यनारायण राउत एवं वैदेही माझी को दिया गया है।
आज म्युनिसिपल कालेज परिसर में इस शिविर का विधिवत् उद्घाटन कालेज के प्राचार्य डाक्टर सनातन पधान ने किया, अतिथि परिचय कैप्टन सत्यजीत राउत ने दिया एवं वैदेही माझी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के प्रचार्य डा. सनातन पधान, एनसीसी प्रशिक्षक कैप्टन सत्य नारायण राउत, वैदेही माझी, एवं कालेज के व्याख्याता ,कर्मचारी गण एवं स्नातक की छात्राएं उपस्थित थी।
आज तीन लड़कियों के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. सनातन पधान ने शिविर का उद्घाटन किया शिविर कल 19/02/2025 से 28/02/2025 तक आयोजित होने वाला है पांच मास्टर ट्रेनरों को प्रतिदिन दो चरणों में सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक प्रशिक्षित किया जाएगा शिविर का संचालन निक्की कुमारी कुशवाहा करेंगी, जबकि गायत्री साहू, तुस्सी साहू, आसमानी मिंझा और स्वागतिका साहू मास्टर ट्रेनर के रूप में लड़कियों को प्रशिक्षित करेंगी।