
एकादशी व्रत पर हुआ विशेष भोग वितरण, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांचमोड़ स्थित श्री श्री राधागोविंद मंदिर में शनिवार को भागवत कथा, हरिसंकीर्तन, आरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। एकादशी व्रत के पावन अवसर पर विशेष पूजन और भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। खासतौर पर एकादशी व्रतधारी महिला एवं पुरुष श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।
शनिवार प्रातः राधागोविंद जी की मंगल आरती, पुष्प श्रृंगार, भोग अर्पण और विशेष आरती के साथ एकादशी व्रतधारियों के बीच विशेष प्रसाद वितरित किया गया। संध्या समय मंदिर के प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी, सेविका दमयंती माता और पुजारी संजीव रथ के सान्निध्य में संध्या आरती, मंदिर परिक्रमा, तुलसी आरती और तुलसी परिक्रमा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भजन संध्या का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें बाल भजन गायिका श्रेया दत्ता, अनूप दास और अनुज प्रधान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिवू महंती, दीपू मोदक और अभिषेक खालको सहित नगर के कई श्रद्धालु भक्तिभाव में लीन दिखे।
मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से भागवत कथा, हरिसंकीर्तन और आरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।