
जशपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी रवि यादव को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले 9 महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन साइबर सेल की तकनीकी मदद से उसका लोकेशन ट्रेस कर उसे दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए विवेचना टीम और साइबर सेल के अधिकारियों को इनाम देने की घोषणा की है।
मामला: यह मामला चौकी कोल्हेंझरिया, थाना तुमला क्षेत्र का है, जहां आरोपी रवि यादव के खिलाफ धारा 307, 341, 427 आईपीसी और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज था। आरोपी रवि यादव पिता विजय यादव (35 वर्ष), निवासी जामटोली, चौकी कोल्हेंझरिया, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ.ग.) के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरण: 27 मार्च 2024 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता और चाचा विजय यादव के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। उसी दिन शाम 6 बजे जब वह खेत में काम करवा रहा था, तभी उसके भाई ललित यादव ने फोन कर बताया कि अटल चौक के पास आरोपी रवि यादव ने हत्या की नीयत से पिताम्बर यादव पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी ने प्रार्थी को भी जान से मारने की धमकी दी और उसकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा, आरोपी ने घर और दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों तथा खिड़की-दरवाजों को भी तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई। पिताम्बर यादव को इलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रायगढ़ रेफर किया गया।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया: पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन वह बार-बार लोकेशन बदलकर फरार हो जाता था। एक बार तमिलनाडु से वापस लाते समय भी वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था और इसके प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर व पंपलेट जारी किए गए थे।
आरोपी बेहद शातिर था और लगातार हिमाचल प्रदेश, जम्मू और लखनऊ जैसे शहरों में ठिकाने बदल रहा था। वह ट्रेस न होने के लिए दूसरों के मोबाइल का उपयोग करता था।
आखिरकार, साइबर सेल और सक्रिय मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गोवा में छुपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गोवा भेजी गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी और पूछताछ: गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी और चापर भी जब्त कर लिया। आरोपी को 21 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम का योगदान: आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक कोमल सिंह नेताम (थाना प्रभारी तुमला), सहायक उपनिरीक्षक टेकराम सारथी (चौकी प्रभारी कोल्हेंझरिया), सहायक उपनिरीक्षक हरिशंकर (साइबर सेल जशपुर), प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव (थाना पत्थलगांव), आरक्षक भागेश्वर साथ पैंकरा, आरक्षक सुजीत खाखा एवं आर. मरियानुस (थाना पत्थलगांव) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक का बयान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी रवि यादव बेहद शातिर अपराधी था। साइबर टीम की सहायता से आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए इनाम की घोषणा की।





