
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बिलासपुर नगर निगम में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस प्रक्रिया के तहत बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह को बिलासपुर और बेलतरा विधानसभा के नगरीय निकाय क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। यह क्षेत्र 12 वार्डों में विभाजित है और ब्लॉक तीन के अंतर्गत आता है।
रविंद्र सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे वार्डों के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जोन, सेक्टर और बूथ अध्यक्षों से विचार-विमर्श कर पार्षद पद के ऊर्जावान और जीत की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों का चयन करें। इस प्रक्रिया की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी।
इसके साथ ही, जिला स्तर पर प्रमुख पर्यवेक्षकों के रूप में मोतीलाल देवांगन (पूर्व विधायक, चांपा), सुबोध हरीदवाल (प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री), सह प्रभारी संजीत बनर्जी, विनोद तिवारी, और विजय पांडे (जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष) को भी नियुक्त किया गया है। इनकी देखरेख में नगर निगम चुनाव के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे।
बैठक में यह प्रयास किया जाएगा कि सर्वसम्मति से एक नाम तय हो। यदि ऐसा संभव नहीं होता, तो एक पैनल तैयार कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी।
रविंद्र सिंह के साथ पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या तिवारी को भी इस कार्य में सहयोग की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि इन दोनों के अनुभव से नगर निगम चुनावों में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।