शहर के टोकलो रोड स्थित शिवम टावर में खुला द पार्क रेन हास्पिटल ,

झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया विधिवत उद्घाटन
शहरवासियों को मिलेगा अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा सेवा
मरीजों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगा एंबुलेंस सेवा
चक्रधरपुर । शहर के टोकलो रोड स्थित शिवम टावर परिसर में द पार्क रेन हास्पिटल का उद्धघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह दिशुम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने विधिवत फीताकाट कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया सम्मानित अतिथि के तौर पर चक्रधरपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के डी शाह एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह में सन्नी उरांव ने कहा कि चक्र धरपुर शहर में भव्य और अत्याधुनिक अस्पताल का शुभारंभ शहर वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है।

सामान्य खर्च में इस अस्पताल में देश के प्रसिद्ध डाक्टरों का सेवा इस अस्पताल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। उन्होंने विधायक सुखरांव उरांव के मार्गदर्शन एवं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह एक समाज सेवी और जागरुक नागरिक के तौर पर जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे वहन करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर हस्पिटल के निर्देशक डा. रमन मेडिकल निर्देशक डा. नेहा, सगदार पुनित पाल सिंह, सौरभ खन्ना,मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य, समाज सेवी विभिन्न संस्था के लोग शामिल हुए। अस्पताल के निर्देशक डा. रमन ने अस्पताल में दी जाने वाले सुविधाएं एवं डाक्टरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान यह सुपरस्पेसिलिटी हास्पिटल 25 शय्या युक्त है जिसमें ओपीडी, अत्याधुनिक जांच मशीन, ओटी, आपातकालीन चिकित्सा सेवा कक्षा सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध है।





