छत्तीसगढ़
जिलाध्यक्ष कांग्रेस Gpm गजमति भानु का सघन दौरा_SIR के संदर्भ में

जिलाध्यक्ष कांग्रेस Gpm गजमति भानु का सघन दौरा_SIR के संदर्भ में मरवाही विधानसभा सभा के ग्राम पंचायत चुकतीपानी कोटा विधानसभा सभा के ठाढ़पथरा में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार SIR निरीक्षण किया गया
बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर किसी का नाम भी ना ना काटे इसके लिए गांव गांव बूथों में जा रही जिलाध्यक्ष कांग्रेस गजमति भानु से इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम होती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में असली लड़ाई बूथ पर होती है। जिस पार्टी का बूथ स्तर मजबूत होता है, वही चुनावी मुकाबले में सफल होती है। हम बीजेपी के षड्यंत्र को लागू नहीं होने देंगे इसलिए बूथ कार्यकर्ता और हमार Blo को बूथ स्तर में सतर्क कर रहे है





