
खरसिया नगरीय निकाय चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर खरसिया पुलिस और प्रशासन ने आज पैदल फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें फ्लैग मार्च का प्रतिनिधत्व करते एसडीएम प्रियंका वर्मा ,एसडीओपी प्रभात पटेल के साथ थाना प्रभारी गौरव साहू,तहसीलदार लोमेश मिरि , सीएमओ विक्रण भगत एवं समस्त थाना चौकी पुलिस बल सम्मिलित रहे ।
शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण पैदल पेट्रोलिंग कर किया गया जिसमे सभी को आचार संहिता का पालन करने , अवैध गतिविधियों से दूर रहने एवं किसी प्रकार के प्रचार प्रसार एवं आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति लेने के उपरांत ही आयोजन करने की हिदायत दी गई ।
पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग से नगर वासियों को सुरक्षा और शांति का संदेश दिया गया एवं कानून व्यवस्था का पालन करने के साथ ही किसी भी अप्रिय घटना या अवैध गतिविधियों पर पुलिस को तुरंत सूचित करने का आग्रह किया गया।
ये फ्लैग मार्च खरसिया पुलिस द्वारा जारी रहेगा जिससे चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण रूप से संपन्न होने के साथ ही कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
पुलिस प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें ।खरसिया पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए हर पल मौजूद है।