
बीजापुर। बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। बंदेपारा-कोरंजेड क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पश्चिम बस्तर डिवीजन नेशनल पार्क एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 02 के कमांडर, DVCM रैनु हेमला और PPCM ज्योति ताती सहित कुल 5 हार्डकोर माओवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य और अन्य उपयोगी सामान भी बरामद किया है।
मुठभेड़ और अभियान का विवरण
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी दी कि 11 जनवरी 2025 को डीआरजी बीजापुर की टीम थाना मद्देड क्षेत्रांतर्गत नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों की सूचना पर बंदेपारा-कोरंजेड क्षेत्र में रवाना हुई थी। 12 जनवरी की सुबह 8 बजे जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक रुक-रुक कर चलती रही।
मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान और इनाम राशि
- रैनु हेमला (DVCM, प्लाटून नंबर 02 कमांडर) – 30 वर्ष, निवासी सावनार, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, इनाम ₹8 लाख
- ज्योति ताती (PPCM, प्लाटून नंबर 11) – निवासी तोड़का, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, इनाम ₹5 लाख
- रमेश एचाम (मिलिशिया प्लाटून कमांडर) – 28 वर्ष, निवासी बंदेपारा, थाना मद्देड, जिला बीजापुर, इनाम ₹1 लाख
- रमेश मिच्चा (मिलिशिया प्लाटून सदस्य) – 22 वर्ष, निवासी बंदेपारा, थाना मद्देड, जिला बीजापुर, इनाम ₹20 हजार
- अज्ञात महिला माओवादी – शिनाख्त शेष
बरामद हथियार और अन्य सामग्री
- 1 नग एसएलआर, 3 मैगजीन, 52 राउंड गोलियां
- 1 नग 12 बोर बंदूक, 14 राउंड
- 1 नग बीजीएल लांचर, 8 सेल
- 1 नग 315 रायफल, 15 राउंड
- 1 नग .22 रायफल
- 1 नग भरमार बंदूक
- विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान
बस्तर में बढ़ता नक्सल विरोधी अभियान
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि 2024 में नक्सल विरोधी अभियानों में मिली सफलता को 2025 में भी जारी रखा जाएगा। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने कुल 13 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि माओवादियों की तमाम साजिशों और हमलों के बावजूद सुरक्षा बल पूरी प्रतिबद्धता के साथ बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।