छत्तीसगढ़रायगढ़

बीजापुर: माओवादी कोर क्षेत्र “कोरागुट्टा” में नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित

जिला बीजापुर में माओवादियों के पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के कोर क्षेत्र ‘‘कोरागुटटा” में दिनांक 31/12/2024 को नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना

🟨नवीन कैम्प कोरागुट्टा के स्थापना के साथ ही नव वर्ष के प्रथम दिवस से 25 वर्षों से बंद पड़ी बीजापुर-तर्रेम-कोण्डापल्ली- पामेड़ मार्ग में आवागमन बहाल हुआ।

🟨 25 वर्षो के बाद जिला मुख्यालय बीजापुर से पामेड़ जाने के लिये उक्त मार्ग पर आवागमन बहाल की गई है। क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।

🟨 जिला बीजापुर में एक नए सुरक्षा कैम्प “कोरागुटटा” की स्थापना की गई है, जो कि माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र में आता है। यह नवीन सुरक्षा कैम्प छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत स्थापित किया गया है।

🟨 नए सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ ही माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में मदद मिलेगी और क्षेत्र में निवासरत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।

🟨 कैम्प स्थापना के साथ ही केरिपु मेडिकल यूनिट द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई और निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। नवीन सुरक्षा कैम्प “कोरागुट्टा” की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

जिला बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रो में नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के उद्देश्य से श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर (छ0ग0), श्री राकेश अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक केरिपु रायपुर सेक्टर, श्री कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा, श्री सूरजपाल वर्मा उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स सेक्टर कोंटा, श्री डी. एस. नेगी केरिपु ऑप्स सेक्टर बीजापुर के मार्ग-दर्शन एवं डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, श्री राजीव कुमार कमांडेंट 151 वाहिनी केरिपु, श्री अमित कुमार कमांडेंट 202 कोबरा, श्री संतोष कुमार मल्ल कमांडेंट 204 कोबरा, श्री देवेन्द्र सिंह कमांडेंट 207 कोबरा के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार” योजना के तहत माओवादियों के पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 के कोर क्षेत्र में दिनांक 31/12/2024 को नवीन सुरक्षा कैम्प ‘‘कोरागुट्टा” स्थापित किया गया। यह कैम्प माओवादियो के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र में स्थापित किया गया है एवं इसका उद्देश्य क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना तथा आम जनों तक विकासात्मक कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है।

कैम्प स्थापना के बाद से दिनांक 01/01/2025 को वर्ष के प्रथम दिवस में 25 वर्षों से बंद पड़े बीजापुर- तर्रेम- कोण्डापल्ली – पामेड़ मार्ग में आवागमन आम जनता के लिए बहाल हो गया है। तर्रेम से पामेड़ मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। विदित हो कि पूर्व में आम लोगों को बीजापुर से पामेड़ जाने के लिए तेलंगाना राज्य के चेरला से होते हुए लगभग 210 कि.मी. की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जो अब इस मार्ग के खुलने से यह दूरी लगभग 100 कि.मी. कम हो गई है।

क्षेत्र में सड़क मार्ग का विस्तार और पुलों का निर्माण किया जाएगा ताकि आम जनता को आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सके। क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। क्षेत्र में पीडीएस दुकानें खोली जाएंगी ताकि लोगों को राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुविधा उनके गांव में ही मिल सके। क्षेत्र में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को मोबाइल सेवाओं का लाभ मिल सके। नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना से क्षेत्र के आम-जनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button