सुन्दरगढ़ जिले के झिरदपाली गांव में 12 दिसंबर 2024 को श्याममयी बेहरा की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रारंभिक जांच में दो आरोपियों – देबेन कुमार बेहरा (35) और सत्य नारायण बेहरा (48) को 13 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था। दोनों आरोपियों को टिकायतपाली थाना के एसआई डी.बी. प्रधान द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच अधिकारी (आईओ) एस. दास, डीएसपी, आईयूसीएडब्ल्यू, राउरकेला ने 28 दिसंबर 2024 को एक और आरोपी दुखबंधु उर्फ देबाशीष बागर्ती (34) को गिरफ्तार किया। दुखबंधु, ग्राम-पोईगांव, पीएस-लहुणीपाड़ा का निवासी है। उसे हत्या के लिए आपराधिक साजिश रचने के आरोप में अदालत में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, इस केस में नए साक्ष्यों ने जांच को मजबूत किया है और पूरी साजिश का पर्दाफाश होने की संभावना है। मामले की जांच जारी है।