छत्तीसगढ़

CG news : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिकों कों नवीन क़ानून सम्बन्धी जानकारिया प्रदान कर किया जा रहा जागरूक

Advertisement
Advertisement

1 जुलाई 2024 से नवीन क़ानून जिले समेत देश भर मे होंगे लागू, नवीन क़ानून मे प्रदत्त ई -एफआईआर की सुविधा के बारे मे दी गई आमनागरिकों कों दी गयी जानकारी।

महिलाओ एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों मे सख्त एवं त्वरित न्याय व्यवस्था होना बताकर नवीन कानूनों मे संगठित अपराधों की न्याय प्रक्रिया बताकर किया गया जागरूक।

पुलिस टीम द्वारा हाट बाजार, स्कूल कॉलेज सहित भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नवीन क़ानून के सम्बन्ध मे प्रचार प्रसार कर जागरूकता शिविर का किया जा रहा आयोजन।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिकों मे नवीन कानूनों के सम्बन्ध मे जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय समेत समस्त थाना/चौकी छेत्रो मे आमनागरिकों के बीच जाकर नवीन क़ानून का प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं एवं आमनागरिकों कों नवीन क़ानून की सम्बंधित धाराओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही हैं,इसी क्रम मे कल दिनांक कों चौकी रघुनाथपुर, थाना कमलेश्वरपुर थाना सीतापुर थाना लखनपुर छेत्र के हाट बाजार एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाकर नवीन कानूनों का क्रियान्वयन 01 जुलाई 24 से होना बताया गया।



पुलिस टीम द्वारा आमनागरिकों कों बताया गया कि किसी भी प्रकरण मे एफआईआर से लेकर कोर्ट के अंतिम निर्णय तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होंगी, इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शिकायत दर्ज करने के तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान के बारे मे बताया गया, सात साल से अधिक सजा के मामलों में फॉरेसिंक जांच अनिवार्य होने की जानकारी दी गई साथ ही महिला एवं नाबालिगो के यौन उत्पीड़न के मामलों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही के प्रावधान की जानकारी दी गई,पुलिस टीम द्वारा नवीन क़ानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में आमनागरिकों कों जानकारी देकर जागरूक किया गया, आतंकवाद, मॉब लिंचिंग सहित संगठित अपराध की स्पष्ट व्याख्या हेतु से नये क़ानून आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के लिए और सख्त होने तथा आमनागरिकों कों न्याय की ओर ले जाने वाला क़ानून होना बताया गया, साथ ही छोटे किस्म के अपराधों के सामुदायिक सेवा का कार्य सौपे जाने की व्यवस्था के बारे मे भी अवगत कराया गया।



पुलिस टीम द्वारा आमनागरिकों कों महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित अपराध पोक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना के बारे मे विस्तार से बताकर जागरूक किया गया, ग्रामीणों कों यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम,सायबर अपराध ऑनलाइन ठगी के बारे में बताकर विस्तार से चर्चा की गई, बाहरी अनजान व्यक्तियों से वित्तीय लेनदेन मे सतर्कता बरतने की समझाईस दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button