
धर्मेश एंड धर्मेश की टीम की पेनल्टी शॉर्टआउट में हराया
चक्रधरपुर। रनिंग स्टार क्लब इटोर के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ। समापन समारोह ने मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने भाग लेकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।

इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरॉंव आमांत्रित किए गये थे। फाइनल मुकाबला महेक ब्रदर्स और धर्मेश एंड धर्मेश के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूटआउट में महेक ब्रदर्स विजेता घोषित की गई।

विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि सुखराम उरॉंव ने पुरस्कार वितरण प्रदान किया। विधायक सुखराम उरॉंव ने अपने सम्बोधन में कहा खिलाड़ियों के साथ साथ खेल को बढ़ावा देने वाले आयोजन समिति को हर संभव सहयोग किया जाता है और आगे भी किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित मैदान में उमड़ी क्रीड़ा प्रेमी भीड़ एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया।
