राजनांदगांव के बोरतालाव जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: एक जवान शहीद, छह घायल

राजनांदगांव जिले के बोरतालाव थाना क्षेत्र स्थित बोरतालाव जंगल में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक वीर जवान के शहीद होने और छह अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। शहीद जवान की पहचान आशीष शर्मा के रूप में बताई जा रही है, जो बालाघाट में एएसआई के पद पर पदस्थ थे, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार, जंगल में 15 से 20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ डीएफ, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और आईटीबीपी के जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। जैसे ही जवान जंगल के भीतर आगे बढ़े, नक्सलियों ने अचानक घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। तेज और अंधाधुंध फायरिंग के कारण जवानों को प्रतिक्रिया देने का मौका मुश्किल से मिला।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए जवानों में से एक को गंभीर हालत में डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस की ओर से अभी तक मुठभेड़ और शहीद जवान की पहचान पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इधर क्षेत्रीय विधायक हर्षिता बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कहुवापानी जंगल में हुई इस मुठभेड़ में एक जवान ने वीरगति पाई है। विधायक बघेल ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल समस्या के समूल उन्मूलन के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन नक्सलवाद के नाम पर आदिवासी समुदाय को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।




