झारखंड
विधायक सुखराम उरांव ने गुरुद्वारा में मत्था टेक मांगा राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद
चक्रधरपुर। सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेक राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने गुरुगोविंद सिंह के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होकर सत्यनिष्ठा और सर्वधर्म समभाव का प्रेरणा देने वाले गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी और गुरु गोविंद सिंह के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सिक्ख समाज के लोगों ने विधायक को साल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिक्ख समाज सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।