जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय और बिरसा मुंडा प्रतिमा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज राउरकेला में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई
राउरकेला: जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय और बिरसा मुंडा प्रतिमा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज राउरकेला में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसपी महानिदेशक अतनु भौमिक, विशिष्ट अतिथि आरएमसी कमिश्नर आशुतोष कुलकर्णी, कार्यकारी निदेशक (एचआर) तरूण मिश्रा उपस्थित रहे और बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर श्री भौमिक ने आजादी की लड़ाई में बिरसा मुंडा के बलिदान को याद किया. बिरसा मुंडा ने हमेशा आदिवासी समाज के विकास को प्राथमिकता दी, इसलिए इस दिन को आदिवासी समाज के गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर बिरसामुंडा की जीवनी पर आधारित चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस कार्यक्रम में आरएसपी के सीजीएम बीके जोजो और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राउरकेला बॉर्डर फातिमा एक्का सहित शहर के आम लोग और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। बिरसा मुंडा प्रतिमा समिति के सचिव प्रो विजय कुमार टोप्पो ने स्वागत भाषण दिया जबकि मंच का संचालन प्रसन्न त्रिपाठी ने किया।