ग्रामीणों से चर्चा कर ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने की कही बात
बलरामपुर, 14 नवम्बर 2024/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य सलाहकार श्री पुरुषोत्तम पड़ा के द्वारा जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हो रहे कार्यों का अवलोकन करने विकासखण्ड कुसमी के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने ग्राम पंचायत श्रीकोट, घुटराडीह, देवरी एवं शंकरगढ़ विकासखंड के चलगली, महुआडीह में ठोस अपशिष्ट संग्रहण, सेग्रीगेशन शेड, व्यक्तिगत शौचालय की उपयोग, अपशिष्ट जल की प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय का अवलोकन कर ग्रामीणों को इनके उपयोग करने को कहा। इस दौरान उन्होंने कचरा संग्रहण में संलग्न महिला स्वच्छाग्रही समूह एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें ग्रामीणों को स्वच्छता प्रति जागरूक किया साथ ही उन्होंने गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने में सामूहिक सहभागिता निभाने की बात भी कही। उन्होंने विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर 2024 को महिला समूह द्वारा रैली कर घर-घर संपर्क करने, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई एवं पुताई, श्रमदान, ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक, सेग्रीगेशन शेड की सफाई जैसी गतिविधि आयोजन कर ग्रामीणों को इसमें जोड़ने की महत्व को बताते हुए इसे सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।