छत्तीसगढ़
33 साल की सेवा का ऐसा सम्मान… स्वच्छता निरीक्षक को ढोल-ढमाकों के साथ महापौर की गाड़ी से घर छोड़ा

भिलाई| रिसाली निगम के वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक जगरनाथ कुशवाहा को सेवानिवृत्त होने पर बाजे-गाजे और आतिशबाजी कर विदाई दी गई। 33 साल तक निष्ठापूर्वक कार्य करने पर आयुक्त मोनिका वर्मा ने उन्हें दीर्घायु होने की कामना करते शुभकामनाएं दी।
नगर पालिक निगम रिसाली निगम में यह पहला अवसर था, जब पूरा कार्यालय ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी को घर तक पहुंचाया। दुपहिया और चार पहिया वाहनों का काफिला था।
काफिला के आगे ढोल बज रहे थे और आतिशबाजी हो रही थी। विदाई समारोह में स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के रिसाली शाखा ने पहले पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।