कराईकेला एवं नकटी में झामुमो प्रत्याशी विधायक सुखराम उरांव के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
ढिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हेमंत सरकार को लाना जरूरी है
चक्रधरपुर । झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी विधायक सुखराम उरांव का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हमशक्ल मुन्ना लोहार , झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव तथा विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश व उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर सुखराम उरांव के द्वारा झामुमो में सम्मिलित हुए आजसू के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। मौके पर मुन्ना लोहार ने कहा कि झारखंड का विकास एवं उत्थान के लिये सभी लोग झामुमो पार्टी को वोट देकर सुखराम उरांव को विजय बनाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा चुनाव में व्यक्ति को नहीं पार्टी को जिताना है, तभी झामुमो की सरकार बनेगी। राज्य के चहुमुखी विकास के लिए हमे हर हाल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को लाना है तभी बकाया बिजली बिल माफ, मंईया सम्मान और किसान क्रेडिट कार्ड लोन जैसी योजना का लाभ जनता को मिलता रहेगा।
ढिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कार्यकर्ताओं से कहा जैसे हम सभी ने मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में एक केंद्रीय पार्टी को हराया, उसी प्रकार हमे विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को हराना ही होगा। क्योंकि भाजपा की सरकार के द्वारा झारखंड की चुनी हुई सरकार को अस्त व्यस्त करने का प्रयास किया गया। हमारे मुख्यमंत्री झूझते रहे, मगर वे प्रदेश की जनता के हित के लिए झुके नहीं। ईडी को झुकना पड़ा और हेमंत सोरेन पुनः इस राज्य के मुख्यमंत्री बने और जनता की सेवा में जुटे हुए है। हमे पुनः हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना मतदान कर झामुमो प्रत्याशी को जितना है। क्योंकि मुझे विश्वास है संख्या कितनी भी हो ताकत हमारे इंडिया गठबंधन में ही है।