सूरजपुर : कोल्ड स्टोरेज की जर्जर दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

सूरजपुर जिले के नयनपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा मित्तल कोल्ड स्टोरेज में काम के दौरान हुआ, जहां चावल के बोरे निकालते समय कोल्ड स्टोरेज की जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दीवार एक के बाद एक मजदूरों पर गिर गई, जिससे मौके पर ही दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए दो अन्य मजदूरों को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की और मौत हो गई। वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इधर, मजदूरों की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण कोल्ड स्टोरेज के बाहर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने और कोल्ड स्टोरेज संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से संवाद कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।





