
सासंद जोबा माझी ने किया स्वागत
चक्रधरपुर। सोनुवा के भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी ललिता कोड़ाह, मुनी बानरा समेत दर्जनों महिलाओं ने झामुमो में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी जगत माझी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

सांसद जोबा माझी ने सभी महिलाओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। मौके पर झामुमो प्रत्याशी जगत माझी भी उपस्थित रहे। सभी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत सुनिश्चित करने लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया।