छत्तीसगढ़

विसर्जन के साथ स्टेशन मां काली पूजा समिति का तीन दिवसीय काली पूजा सम्पन्न ,   

शनिवार देर शाम को पंडाल परिसर में हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन               

चक्रधरपुर। श्री श्री स्टेशन मां काली पूजा समिति का तीन दिवसीय काली पूजा समारोह रविवार को माता की प्रतिमा विसर्जन के साथ  सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर शनिवार देर शाम को स्टेशन परिसर स्थित पंडाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चक्रधरपुर रेलवे कर्मचारियों और उनके बच्चों के द्वारा विविध प्रकार के नृत्य और संगीत तथा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया। कर्मचारियों के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा भजन, हिंदी फिल्मी गानों के साथ साथ ओड़िया, संबलपुरी, भोजपुरी इत्यादि गीत प्रस्तुत किया है जिसका देर रात तक श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया।

इसके अलावा बच्चियों के द्वारा भांगड़ा, ओड़िशी, संबलपुरी इत्यादि लोग नृत्य की बेहतर प्रस्तुति दी गईं । कार्यक्रम के दौरान श्री श्री स्टेशन मां काली पूजा समिति के पूर्व पदाधिकारियों  एवं वर्तमान के सक्रिय सदस्यों का मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्टेशन मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ बांदा, सचिव आर चटर्जी, आर के तिवारी ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार प्रसाद, जी बंदकी, सुभाष शर्मा के द्वारा समिति के पूर्व पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों के साथ साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले रेल कर्मचारी एवं उनके बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूजा के आयोजन में अपनी अहम भागीदारी निभाने के लिए लाइट, पंडाल, भोग बनाने वाले केटरर इत्यादि को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अन्यों में से राकेश तिवारी,शेखर कुमार, पी के हलदार, तपन चक्रवर्ती, पी अंजलू, एस ने राव, बी सी दे, एम शंकर राव, एस के चौधरी, रामू शर्मा, जी एस मुखी सहित सभी ट्रेन मैनेजर एवं स्टेशन के स्टॉफ शामिल हुए। शुक्रवार को रांची एवं टाटानगर से आए नामचीन कलाकारों के द्वारा ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तीन दिवसीय कार्यकम में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button