पीडीएस संचालक द्वारा फिंगर लेने के बाद दो महीनों से नहीं दिया राशन,
ग्रामीण पहुंचे एसडीएम ऑफिस
धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नरकालो में शासकीय राशन दुकान संचालक द्वारा फिंगरप्रिंट लेने के बाद राशन नहीं देने का मामला सामने आया है।
शासकीय राशन दुकान संचालक शहनवाज खान द्वारा ग्रामीणों को बोला कि फिंगरप्रिंट दो उसके बाद राशन आयेगा फिर वितरण किया जाएगा जिसपर ग्रामीणों द्वारा मशीन में फिंगर लगाया गया लेकिन दो माह सितंबर और अक्टूबर का फिंगर लगाया गया पर वही संचालक द्वारा राशन वितरण नहीं किया गया।
जिसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीण धरमजयगढ़ SDM ऑफिस पहुंचकर अधिकारी से गुहार लगाए जिसपर धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी दिगेश पटेल द्वारा कल मंगलवार को सभी हितग्राहियों को दोनों माह का राशन वितरण हो जाएगा कहकर आश्वासन दिया।
अब देखना है कि कल राशनदुकान संचालक द्वारा ग्रामीणों को राशन वितरण किया जाएगा या फिर घुमाया जाता है।
P2C नीरज विश्वास
बाइट :- डिगेस पटेल (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व )
बाइट :- नायक ( खाद्य अधिकारी)
बाइट :- ग्रामीण