झारखंड

झामुमो के प्रत्याशी सह विधायक सुखराम उरांव ने किया नामांकन पत्र दाखिल, भारी बारिश के बाबजूद बड़ी संख्या में लोग समर्थन देकर हुए शामिल

Advertisement
Advertisement

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र (अजजा 56) से झामुमो प्रत्याशी सह विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, एवं एक विशाल रैली निकालकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी के यहां पहुंचे।

सुखराम उरांव ने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के यहां अपना नामांकन किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सुखराम उरांव ने पोड़ाहाट स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चक्रधरपुर का विकास उनके कार्यकाल में जितना हुआ है उतना काम किसी भी विधायक के कार्यकाल में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधान सभा में उनके कार्यों को लेकर लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है।

इस बार भी लोग उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर विधान सभा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सीधी लड़ाई भजापा के साथ है। उनके पांच साल में अंचल में जितना कम हुआ है उतना इसके पहले कभी नही हुआ। अवसर पर झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, भुनेश्वर महतो, मनकी रामेश्वर बोदरा, प्रदीम महतो मौजूद राहुल आदित्य, दिनेश जेना सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button