
वेलफेयर एंड रिहैबिलिटेशन बोर्ड (गृह मंत्रालय) समूह केंद्र सीआरपीएफ नई दिल्ली कमांडेंट चेतन चीता की अध्यक्षता में तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।
एलायंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दिल्ली व आस पास के रहने वाले पूर्व अर्धसैनिकों ने भाग लेते हुए अपनी पेंशन, पुनर्वास, कल्याण संबंधित मुद्दे साथ ही दिनचर्या में होने वाली कठिनाइयों को कमांडेंट चेतन चीता के साथ साझा किया। रेवाड़ी जिले से वीरभान बडगूजर द्वारा आईटीबीपी सेंटर जाटूसाना द्वारा अन्य फोर्सेस मेंबर को मदिरा सुविधा नहीं देने पर सवाल उठाया।

रिटायर्ड कर्मियों के मरणोपरांत गार्ड सलामी सम्मान के प्रावधान के साथ एक तयशुदा अनुग्रह राशि पूर्व अर्धसैनिक परिवार को देने की मांग की गई। महासचिव रणबीर सिंह माननीय गृहराज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी के साथ हुई बैठक का जिक्र किया जिसमे स्वयं मंत्री जी ने राज्यों में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्डो के गठन व रिटायर्ड सीआइएसएफ कर्मियों को सीएलएमएस के तहत मदिरा सुविधा देने पर सहमति जताई गई थी लेकिन वही ढाक के तीन पात यानि नतीजा ज़ीरो।
इस अवसर पर महासचिव द्वारा पूर्व एडीजी श्री एच.आर सिंह का सन्देश सुनाया जिसमे सभी रिटायर्ड कर्मियों व विभिन्न वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों को एलायंस के नए आफिस के उद्घाटन मौके पर आने वाली 24 नवंबर को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। पूर्व इंस्पेक्टर रघुनंदन सिंह द्वारा नई दिल्ली ग्रुप सेंटर के सभी कर्मचारियों, कमांडेंट चेतन चीता व डीआईजी सर को वार्ब बैठक आयोजित करने व रिटायर्ड सैनिकों के लिए जलपान ओर सम्मान के लिए साधुवाद दिया।