प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पर्चा- पाम्पलेट के साथ जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 04 माओवादी गिरफ्तार
DRG और थाना भैरमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 07/10/2024 को थाना भैरमगढ़ से DRG और जिला बल की टीम बंडलापाल, ईचामीपारा, भटवाड़ा, चिहका की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा चिहका के जंगल रास्ता से 04 संदिग्धों को पकड़ा गया l
1. संतू हेमला (जनताना सरकार अध्यक्ष) पिता आयतू हेमला उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलादी थाना मिरतुर जिला बीजापुर
2. मीतु हेमला (भूमकाल जन मिलिशिया सदस्य) पिता बुधराम हेमला उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलादी थाना मिरतुर जिला बीजापुर
3. सन्नू तेलम (भूमकाल जन मिलिशिया सदस्य) पिता आयतू तेलम उम्र 30 वर्ष निवासी फुलादी थाना मिरतुर जिला बीजापुर
4. कमलू हेमला ऊर्फ कुम्मा (संघम सदस्य) पिता लक्खू हेमला उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलादी थाना मिरतुर जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों के पास रखे थैला की विधिवत चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट- पर्चा, बैनर एवं धारदार छूरी बरामद किया गया। जो उपरोक्त सभी के द्वारा प्रतिबंधित संगठन का पाम्पलेट बैनर लगाने एवं पुलिस जवानों की रेकी करने व अकेले पाये जाने पर हत्या करने की योजना से क्षेत्र में आना बताये।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।