शारदीय दुर्गा पूजा की तैयारी बैठक
सुंदरगढ़ : वर्तमान शारदीय दुर्गा पूजा को लेकर सदर उपजिलापाल कार्यालय में आज एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन आदि पर चर्चा की गयी.
सदर उपजिलापाल दाशरथी सराबू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डी. एसपी. अमृता मोहंती, एस.डी.पी.ओ., हिमांशु बेहरा, तहसीलदार कुलमणि
विकास मुंडारी, कार्यकारी अधिकारी, सुंदरगढ़ टाउन, विकास मुंडारी और सभी पूजा समितियों के सदस्य – रंगदीपा पूजा समिति, रीजेंट मार्केट, गांधी क्लब, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस स्ट्रीट, आर एंड टी दुर्गा पूजा समिति, ब्राह्मण पाड़ा, सांकरा आदि पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित होकर चर्चा में भाग लिया और पूजा की तैयारी पर अपनी-अपनी समितियां प्रस्तुत कीं.
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे शांति व्यवस्था कायम रखी जाये और इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये. इसी तरह सभी समितियों को प्रत्येक पूजा पंडाल में आग बुझाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गयी है. वहीं, बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पूजा समितियों को पुलिस की सहायता के लिए स्वयंसेवकों को भी नियुक्त करना चाहिए. बैठक में विकलांग लोगों और चोरों तथा बरसात के दौरान तेज गति, शराब पीकर गाड़ी चलाने आदि से निपटने के लिए एक विशेष दस्ते के गठन पर जोर दिया गया। इसी तरह पूजा समितियां माइक के लिए पहले आवेदन करेंगी और रात 10 बजे के बाद माइक्रोफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगी. और अगर कोई शिकायत है कि इसका विज्ञापन किया गया है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, श्री सराबू ने कहा। नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी व विद्युतीकरण एजेंसियों को परवन से पहले शहर के सभी नालों की सफाई कर विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया. प्रशासन की ओर से सभी समितियों एवं जनता से शांति एवं व्यवस्था के साथ पर्व मनाने का अनुरोध किया गया है