दोहरे हत्याकांड का आरोपी व प्रेस वार्ता, डबल मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
प्रेमिका पर सहपाठी से शक पर दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा
राजगांगपुर : कुतरा थाना अंतर्गत तुरुमुरा पंचायत के काशीपुर गांव में विगत 14 जुलाई 2024 रविवार की रात करीब 10 बजे डबल मर्डर के मुख्य आरोपी राजू को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया वह अपनी प्रेमिका पर उसके सहपाठी से रिश्ते होने के शक में इस हत्याकांड को अंजाम दिया । एस डी पी ओ अभिषेक पाणीग्रही ने प्रेस वार्ता में आरोपी की गिरफ्तारी और हत्या के कारण पर प्रकाश डाला ।
प्रेम त्रिकोण में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार आरोपी राजू को ठीक सप्ताह भर बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया , राजगांगपुर व कुत्रा पुलिस की यह बड़ी सफलता है कि एक सप्ताह के अंदर हत्या का आरोपी राजू नाग (32) पिता बुधराम नाग, निवासी जोऊरूमाल का एसडीपीओ अभिषेक पानीग्राही और कुत्रा थाना प्रभारी मनोरंजन बीसी के संयुक्त तत्वाधान मे बनी टीम ने आरोपी राजू नाग को जोऊरुमाल जंगल से धर दबोचा और कुत्रा थाने मे लाया थाना केश क्रमांक संख्या-129 यू/एस-103(1)/109)(1) बीएनएस के तहत कोर्ट चलान कर दिया गया ।
उल्लेखनीय है की कुत्रा थाना अंतर्गत आनेवाले तुनमुरा पंचायत के काशीपुर निवासी जस्टिन केरकेट्टा की पुत्री लिप्सा केरकेट्टा (25) एवं उसके दोस्त व सहपाठी प्रताप लाक्रा (26) की हत्या चाकू घोप कर राजू नाग ने हत्या कर दी थी । बताते चलें लिप्सा व प्रताप दोनों सुंदरगढ़ जिला के टिकलीपाडा़ स्थित एमसीएल की ओर से राउरकेला स्थित रिम्स कालेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे । घटना के एक दिन पहले संध्या के समय लिप्सा के साथ प्रताप उसके घर में आया था और राजू का लिप्सा से कतिथ रूप से प्रेम था, लेकिन ज़ब राजू उसे प्रताड़ित करने लगा तब उससे दूरी बना ली थी, जिससे राजू क्षुब्ध था, 14 जुलाई की रात लिप्सा के घर में उसे और प्रताप को चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी और मौके वारदात से फरार था ।