स्काउट्स एंड गाइड का जिला परिषद बैठक संपन्न, इस माह के अंत में चक्रधरपुर में होगा स्काउट्स एंड गाइड्स का राज्य स्तरीय शिविर
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चक्रधरपुर मंडल का वार्षिक जिला परिषद बैठक गुरुवार को डीआरएम सभागार में संपन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष एस.ई.रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चक्रधरपुर मंडल अरुण जतोह राठौड़ ने की। बैठक की शुरुआत डीआरएम, एडीआरएम, ओपी, सीएमएस सीकेपी और डीएमई आदित्यपुर को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करने के बाद शुरू हुई।
जिसके इसके पश्चात जिला आयुक्त स्काउट्स और सीनियर डीएमएई ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर चक्रधरपुर के स्काउट्स और गाइड्स और विभिन्न स्थानीय संघों यथा आदित्यपुर, सीनी, टाटानगर, बंडामुंडा, संगुआपोशी, झारसुगुड़ा की विभिन्न गतिविधियां प्रोजेक्टर के द्वारा रंगीन स्लाइड शो प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद एजेंडे पर चर्चा हुई। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे स्काउट्स एंड गाइड्स गार्डन रीच के राज्य संगठन आयुक्त गोबिंद दास ने राज्य प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि इस माह के अंत में चक्रधरपुर में राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाए। जिसके आलोक में यह बैठक की गई। इस अवसर पर एडीआरएम,ओपी और जिला मुख्य आयुक्त ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि स्काउटिंग और गाइडिंग की बेहतरी के लिए स्काउट्स और गाइड्स को हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।
बैठक के अंत में डीआरएम सह अध्यक्ष एस.ई.रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सीकेपी डिवीजन श्री राठौर ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स रेलवे के लिए एक परिसंपत्ति संगठन है और वे हर गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संगठन की प्रसंशा किया। अंत में उन्होंने शानदार काम के लिए एस.ई.रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चक्रधरपुर डिवीजन की पूरी टीम को बधाई दिया। इस बैठक में स्काउट एवं गाइड के सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए।