सरगु किसान उच्च विद्यालय परिसर मे शिक्षा सप्ताह
राजगांगपुर : 24 जुलाई 2024 बुधवार को तुनमुरा स्थित सरगु किसान उच्च विद्यालय मे शिक्षानीति 2020 के चतुर्थ अवसर पर शिक्षा सप्ताह पालन की गई । उक्त शिक्षा सप्ताह विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरेश साहु के नेतृत्व मे की गई आपको बता दे राष्ट्रीय शिक्षानीति को काफी लोकाभिमुखी बनाने के उद्देशय से विद्यालय मे विभिन्न कार्यकर्म किया गया पहले दिन शिक्षादान शिक्षण सामग्री के ऊपर शिक्षण कार्यकर्म आयोजित की गई। इस अवसर पर कुत्रा प्रखण्ड के अतिरिक्त शिक्षा
अधिकारी लक्ष्मण जामुडा व निरंजन राऊल कार्यक्रम का उद्घाटन किए । गौरतलब है कि उक्त सप्ताह पालन करने के दौरान विषय भीतिक प्रस्तुत टीएलएम से किस प्रकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान किया जाएगा उसे लेकर कार्यकर्म मे उपस्थित अतिथियों के साथ समालोचना की गई इसके अलावा शिक्षा के गुणात्मक मान मे वृद्धि व छात्र छात्रियों को आकर्षित करने के लिए दूसरे दिन एफ एल एन दिवस मनाई गई वही तीसरे दिन छात्र छात्रियों के शारीरिक दक्षता वृद्धि के लिए खेल दिवस के रूप मे पालन की गई ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्रीकांतनाग ने किया वही कार्यक्रम के दौरान प्रियदर्शनी पाढ़ी, रिंकू भोई, सुमित्रा बार्ला, किरण एक्का, तुसार तांडी, रामेश्वर लाक्रा, उमाशंकर मल्लीक, एम नाएक, रश्मि मींज, पुलिंद्र देऊरिआ, द्रौपदी साहु, मारसिया टेटे, अंजली तिग्गा, रोमांच तांडिआ, कविराज सिंह, जार्ज बारूआ प्रमुख सहयोग किए । आपको बताते चले इन सात दिनों तक चलें वाली शिक्षा सप्ताह मे वैषयिक शिक्षा के महत्व, परिवेश, समाज, समूह शिक्षा आदि के ऊपर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे ।