छत्तीसगढ़बलरामपुर

सब इंजीनियर और एसडीओ बने ठेकेदार, निर्माण होते टूटा स्टॉप डेम, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

Advertisement
Advertisement

16 लाख की लागत से बनाया जा रहा था स्टॉप डेम, 12.5 लाख भुगतान हो चुका, जिम्मेदार कौन

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करमडीहा में मनरेगा योजना के तहत करीब 16 लाख रुपए की लागत से स्टॉप डेम निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने कारण पहले बरसात मे ही टूट गया। स्थल को देखने पर निर्माण कार्य 50 प्रतिशत भी नहीं हुआ है।

स्टॉप डेम का साइड वॉल और फ्लोर का कार्य हुआ ही नहीं है, फिर भी 12.5 लाख राशि का भुगतान किया जा चुका है। निर्माण कार्य जांच का विषय है।

16 लाख की लागत से स्टॉप डेम निर्माण कार्य चल रहा है जिसका कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत, तकनीकी सहायक एवं एसडीओ. (आरइएस.) तीनों सवालों के घेरे मे है। पहले बरसात मे ही स्टॉप डेम टूट गया । ग्राम पंचायत करमडीहा के ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया जा रहा है परंतु इसको दूसरे गांव का ठेकेदार बना रहा है। पूछताछ करने पर पता चला है कि जनपद पंचायत राजपुर के पीओ. के रिस्तेदार है निर्माण कार्य में सब इंजिनियर और एसडीओ खुद ठेकेदार बने हुए है।
इस घटिया निर्माण के पीछे जनपद पंचायत मे बैठे जिम्मेदार अधिकारी भी हैं। गांव वालों ने ये भी बताया कि काम के शुरुआत मे ही घटिया निर्माण के सम्बंध में एसडीओ. धर्मेंद्र गुप्ता को बताया था परंतु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर समय रहते ही सही कार्य कराए होते तो ये नौबत नहीं आती। ग्रामीणों ने बाताया की स्टॉप डेम के टूटने से उनके खेतों को भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इंजीनियर, एसडीओ और अधिकारियों की मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य हुआ है जिसका खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है।

जिला अधिकारी कार्रवाई करते है या नहीं

अब यह देखना है कि जिला के उच्चधिकारी इस कार्य की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्यवाही करते है या ठंडे बस्ते मे डाल देते है। निश्चित ही मनरेगा योजना ग्रामीण विकास का महत्वपूर्ण सफ़ल योजना रहा है, इससे ग्रामीण परिवार को 100 दिन की रोजी मिलती है साथ मे गांव मे विभिन्न निर्माण कार्य से गांव का चहमुखी विकास हुआ है इसके साथ साथ मनरेगा मे स्टाचार का भी गहरा नाता रहा है।

आखिर स्टॉप डेम कैसे टूटा

आश्रय की बात है कि आखिर स्टाप डेम कैसे टूटा,
इसकी गुणवत्ता इतनी घटिया थी, निर्माण कार्य से ज्यादा राशि कैसे निकला गया। इसमे जनपद स्तर की अधिकारियो की मिलीभगत है और यह प्रश्न दोषियों पर कार्यवाही होगी कि नहीं यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

आरईएस एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि अधिक बारिश होने के कारण स्टॉप डेम टूट गया है। रिपेयरिंग कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button