मोदी कैबिनेट के मंत्री के लिए सांसदों को आने लगा फोन, नरेंद्र मोदी के साथ 40 सांसद ले सकते हैं पद और गोपनीयता की शपथ
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया है, जिसके कई देश के खास मेहमान भी शामिल होंगे।
लेकिन शपथ ग्रहण से पहले अब मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों को फोन आना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और ललन सिंह सहित करीब 40 सांसदों को फोन किया गया है।
शपथ ग्रहण से पहले पूरा देश ये जानने की कोशिश में लगा है कि बिहार और आंध्र प्रदेश के सांसदों को इस बार किन-किन विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी। हालांकि सूत्रों के हवाले ये भी खबर है कि नीतीश कुमार को दो और टीडीपी को 4 मंत्री मिल सकते हैं।
नीतीश के अलावा चिराग पासवान ने एक बार फिर से 100% स्ट्राइक रेट के साथ वापसी की है, तो मंत्रालय में उनकी एंट्री भी तय मानी जा रही है। वहीं, जीतन राम मांझी भी इस रेस में हैं।
अब तक किन नेताओं को आए फोन?
डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
अमित शाह (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
राजनाथ सिंह (बीजेपी)
एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
जयंत चौधरी (आरएलडी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल)