वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी औचक निरीक्षण में पहुंचे पुसौर स्कूल
स्पष्ट लक्ष्य के साथ कामयाब व्यक्तित्व विकास के लिए करें पढ़ाई-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी
प्रयोगशाला निर्माण के लिए 20 लाख एवं पुस्तकों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा
प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोंपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का किया वितरण
रायगढ़, 3 अक्टूबर 2024/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी आज विकास खंड पुसौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने स्कूल का भ्रमण कर विद्यालय के मूलभुत सुविधाओं की जानकारी ली। यहां उन्होंने विद्यालय में प्रयोगशाला निर्माण के लिए 20 लाख रूपये तथा पुस्तकालय के पुस्तकों हेतु 2 लाख रुपये की घोषणा की।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चार से पांच साल आपके लिए महत्वपूर्ण है। अपने लिए स्पष्ट लक्ष्य बनाकर कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई करें, ताकि आपका भविष्य बन सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर में काफी प्रतिस्पर्धा माहौल है, कभी निराश और हताश न होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। बड़ी सोच और रणनीति बनाकर पढ़ाई करें, तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। आज भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां अलग-अलग क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न अवसर तैयार हो रहे है। आपको उस अवसर को प्राप्त करने के लिए तैयार होना होगा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा कर करते हुए टिप्स के साथ ही कैरियर के विभिन्न विकल्प की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने जीवन के संघर्ष एवं अनुभव भी साझा किए।
इस अवसर पर श्री भरत षडंगी, श्री विलीस गुप्ता, श्री त्रिनाथ गुप्ता, श्री मोहित सतपथी, श्री संजय षडंगी, श्री सुरेन्द्र जेना, श्री घनश्याम पटेल, श्री उमेश साव, श्री रामेश्वर सारथी, श्री अंशू साव, श्री भोजराम मेहर, श्री डी.के.पटेल, श्री गौतम पंडा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्रीमती ए.बी.केरकेट्टा, व्याख्याता श्री आर.के.पटेल सहित पुसौर नगर पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कैरियर मार्गदर्शिका का किया वितरण
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने उच्च शिक्षा, छात्रवृत्ति, शासकीय नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोंपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कैरियर मार्गदर्शिका आपको उच्च शिक्षा से संबंधित जिज्ञासा के साथ सामान्य ज्ञान को पूर्ण करने में सहायक होगी।