थाना सीतापुर अंतर्गत युवक की हत्या कर शव कों निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे छुपा देने के मामले में सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, आरोपी गिरफ्तार
🔷 थाना सीतापुर पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपी जहांगीर अंसारी कों गिरिडीह झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार।
🔷 पुलिस टीम द्वारा पूर्व में मामले में शामिल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
🔷 पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा फरार आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ़्तारी पर 30000/- एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा 10000/- रुपये ईनाम की कि गई हैं उद्घोषणा।
🔷 मामले में शामिल मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों के हर संभावित ठिकानो पर दी जा रही दबिश।
🔷 मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं, जल्द ही मामले में शामिल अन्य आरोपियों कों कर लिया जायगा गिरफ्तार।
थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा की हत्या कर शव कों ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में छुपाकर ऊपर कांक्रीट करा देने के मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा के शव कों निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे गड्ढे से बरामद किया गया एवं मृतक के शव को बरामद करने पश्चात मामले में अपराध क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 302, 201, 212, 34, 506,147, 120 (बी)भा.द.सं. एवं 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट के तहत पूर्व में 06 आरोपियों (01) प्रत्युश पाण्डेय (02) गुड्डू कुमार (03) तुलेश्वर तिवारी (04) शैल शक्ति साहू (05) गौरी तिवारी (06) दीपांशु महाराज कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, एवं घटना का मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी मामले मे फरार चल रहे हैं, प्रकरण कों संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा फरार आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ़्तारी पर सार्थक सूचना प्रदान करने पर 30000/- (तीस हजार रुपये) ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पूर्व मे उक्त फरार आरोपी के गिरफ़्तारी पर सार्थक सूचना प्रदान करने पर 10000/- (दस हजार रुपये) ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं, साथ ही प्रकरण में आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
⏩ इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी जहांगीर अंसारी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम जहांगीर अंसारी उम्र 25 वर्ष साकिन कुसमई धौरिया थाना बिरनी जिला गिरिडीह झारखण्ड का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक 07/06/24 कों आरोपियों द्वारा दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा कों मारपीट कर अत्यधिक घायल अवस्था मे हाथ पैर बांधकर आमाटोली गोदाम मे बंद किये जाने के पश्चात जहांगीर अंसारी द्वारा उक्त गोदाम की रखवाली किया गया था, साथ ही आरोपी द्वारा हत्या की घटना से अवगत होने के पश्चात भी प्रकरण की सूचना पुलिस कों ना देकर आरोपीगणों का सहयोग करना पाया गया, आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर प्रकरण में बतौर आरोपी नाम जोड़कर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी का मामले में गिरफ़्तारी किया जाना शेष हैं, पुलिस टीम सरगर्मी से फरार आरोपियों की पता तलाश कर रही हैं, जल्द ही मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख,सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अशोक यादव, विकाश मिश्रा शामिल रहे।