छत्तीसगढ़
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ गोलाबहरा सीसी रोड का भूमि पूजन
पसान मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर प्राइमरी स्कूल से गोलाबहारा जाने की और मुख्य मार्ग जो सालों से खराब और जर्जर स्थिति में थी ग्राम वासियों के द्वारा लगातार इस रोड को बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की जाती रही जिसके हेतु आज इस रोड का भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन कार्यक्रम में पोडीउपरोड़ा उपाध्यक्ष रामप्यारी प्रकाश जाखड़ सरपंच पसान,विनीता देवी रामशरण सिंह उपसरपंच पसान हीरा देवी हरिप्रसाद शास्त्री राजकुमार पाण्डेय,कुशल सिंह, मुकेश साहू कैलाश तिग्गा हिमांशु पाण्डेय विशाल ,कलम सिंह युसूफ खान आदि सभी उपस्थित रहे इस काम से क्षेत्रवासी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करी है