आठवीं राज्यस्तरीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता संपन्न
सफल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
चक्रधरपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित आठवीं राज्य स्तरीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। वाडो रियु स्पोर्ट्स कराटे स्कूल के तात्वाधान में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, सम्मानित अतिथि के तौर भाजपा के महिला नेता विमला प्रसाद, दीपक सिंह, वि्ष्टिट अतिथि के तौर पर आक्सफोर्ड स्पोकन इंग्लिश(रीका)भारत भवन के निर्देशिका सुनिता प्रधान, रीका के निर्देशक राज गोस्वामी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य व समाज सेवी मनोज जिंदल, शुभम शर्मा ने कराटे प्रतियोगिता के सफल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में शामिल दो दर्जन से ज्यादा विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद सहित आत्मरक्षा के लिए कराटे जैसे खेल का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अन्यों में से सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के अध्यक्ष उमाशंकर गिरि, विश्वजीत घोष, सेंसई आशिष पांडे, सेंसई कमल कुमार पति, नाडू राय, हरि शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सामिल हुए। इस प्रतियोगिता में झारखंड के कई जिलों से कराटेकार शामिल हुए। इस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात आयोजित कराटे प्रशिक्षण शिविर में समाज सेवी व पिपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय सिंह गागराई खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होकर उनका हौसलाफजाई किया।